Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्लार्क चाहते हैं कैटिच टीम में शामिल हों

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्लार्क चाहते हैं कैटिच टीम में शामिल हों
मेलबोर्न , शनिवार, 17 दिसंबर 2011 (12:17 IST)
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से बाहर किए गए साइमन कैटिच को भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में वापसी का मौका मिल सकता है, क्योंकि कप्तान माइकल क्लार्क ने आपसी कड़वाहट को भुलाकर उन्हें टीम में शामिल करने की सिफारिश की है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हाल में जूझते रहे हैं और टीम प्रबंधन 26 दिसंबर से शुरू होने वाली श्रृंखला से पहले उसे मजबूत करना चाहता है। यहां एक टीवी चैनल के अनुसार क्लार्क ने कैटिच की वापसी के लिये कहा है। ‘द डेली टेलीग्राफ’ के अनुसार, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए कैटिच की टेस्ट एकादश में वापसी पर चर्चा की। संयोग से इससे दो दिन पहले ही इस अनुभवी बल्लेबाज ने कहा था कि उन्होंने फिर से देश की तरफ से खेलने की उम्मीद छोड़ दी है।’’

क्लार्क के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर कड़ी बयानबाजी करने के लिए फटकार सुनने वाले कैटिच ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह देश के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। कैटिच के मैनेजर रॉबर्ट जोस्के ने कहा, ‘‘यदि चैनल नाइन की यह रिपोर्ट सही है कि माइकल क्लार्क और चयनकर्ता टेस्ट क्रिकेट के लिए साइमन के नाम पर बात कर रहे हैं, तो साइमन को इससे काफी खुशी होगी और मुझे भी उसके लिए खुशी होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोच और चयनसमिति के अध्यक्ष दोनों ने कहा कि साइमन के लिए हमेशा दरवाजे खुले हैं और मुझे नहीं लगता कि साइमन की वापसी के लिए इससे बेहतर समय कोई और होगा।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi