Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ख्वाजा के लिए बुरा लग रहा है-मार्क वॉ

Advertiesment
हमें फॉलो करें ख्वाजा के लिए बुरा लग रहा है-मार्क वॉ
मेलबोर्न , गुरुवार, 22 दिसंबर 2011 (18:51 IST)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ उम्मीद कर रहे हैं कि भारत के खिलाफ शुरूआती टेस्ट के लिए खराब फॉर्म में चल रहे अनुभवी रिकी पोंटिंग का चयन टीम के लिए कारगर साबित हो।

उस्मान ख्वाजा दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि महज एक खराब प्रदर्शन के बाद टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया। ख्वाजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में 23 और सात रन बनाए थे, जिससे उनका छह मैचों में टेस्ट औसत 29.22 का था। इसके बाद उन्हें 26 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया।

वॉ ने ‘फाक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मुझे ख्वाजा के लिए काफी बुरा लग रहा है क्योंकि पिछले टेस्ट को छोड़ दें तो वह काफी अच्छा खेल रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस टेस्ट से पहले प्रत्येक पारी में वह ऐसा लग रहा था कि वह काफी सक्षम खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि वह अच्छा क्रिकेटर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुझे उसके लिए काफी बुरा लग रहा है, लेकिन आपको मौकों का पूरा फायदा उठाना होता है और उसने ऐसा नहीं किया है। उसका भविष्य उज्जवल है, इसमें कोई शक नहीं है।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi