Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गंभीर की नजर अंतिम मैच पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें गौतम गंभीर
मुंबई , शुक्रवार, 20 मई 2011 (09:09 IST)
FILE
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने पुणे वारियर्स को सात विकेट से हराने के बाद जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि अगर हम अगला मैच जीत लेते हैं तो हम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे इसलिए हमारा ध्यान उसी पर लगा है।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद युवराजसिंह की पुणे वारियर्स सात विकेट पर 118 रन ही बना सकी। गंभीर ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर और यूसुफ पठान (29) के साथ 64 रन की भागीदारी से टीम को आसान जीत दिलाई।

उन्होंने मैच के बाद कहा कि इस जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है। हम नेट रन गति के लिए तेज बल्लेबाजी के इच्छुक नहीं थे। यह वैसी पिच भी नहीं थी और हम सिर्फ पेशेवर होना चाहते थे।

केकेआर के अगले मैच के बारे में गंभीर ने कहा कि अगर हम अगला मैच जीत लेते हैं तो हम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच जायेंगे इसलिए हमारा ध्यान उसी पर लगा है।

पुणे वारियर्स के कप्तान युवराज ने कहा कि यहां 135-140 रन का स्कोर अच्छा होता। टॉस अहम था। शुरू में पिच में काफी उछाल था जबकि दूसरे हॉफ में इतना नहीं था।

उन्होंने कहा कि मैं युवा खिलाड़ियों को बल्लेबाजी क्रम में उपर भेजने से खुश हूं क्योंकि मैंने भारतीय टीम के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी की है तो मैं दबाव झेल सकता हूं।

वहीं यूसुफ पठान को दो विकेट चटकाने, 25 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 29 रन बनाकर गंभीर के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रन की भागीदारी निभाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस ऑलराउंडर ने कहा कि गौतम ने गेंदबाजी में मेरा बेहतरीन इस्तेमाल किया जिससे मैं विकेट हासिल कर सका और साथ ही निचले क्रम में बल्लेबाजी कर कुछ रन भी जोड़ सका। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi