Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गंभीर शीर्ष स्थान पर बरकरार

Advertiesment
हमें फॉलो करें गौतम गंभीर
दुबई , शुक्रवार, 22 जनवरी 2010 (22:49 IST)
भारतय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टेस्ट बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि सचिन तेंडुलकर भी दो पायदान आगे 13वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की 113 रन की जीत में गंभीर ने दूसरी पारी में शतक जमाकर बल्लेबाजी तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। उनके अब 881 रेटिंग अंक हैं, जो दूसरे नंबर पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ से 38 अंक अधिक हैं।

इसी मैच में अपना 44वाँ टेस्ट शतक जमाने वाले तेंडुलकर 744 रेटिंग अंक के साथ 13वें स्थान पर हैं जबकि उनके साथी वीवीएस लक्ष्मण भी दो पायदान चढ़कर 15वें स्थान पर पहुँच गए हैं। राहुल द्रविड़ को दोनों पारियों में असफलता का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह पाँच स्थान नीचे 19वें नंबर पर फिसल गए।

गेंदबाजों में भारत से हरभजनसिंह ही शीर्ष दस में शामिल हैं। यह ऑफ स्पिनर 705 अंक लेकर छठे स्थान पर है। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी ताजा रैंकिंग में नौ पायदान की छलाँग लगाई है और वह अब 16वें स्थान पर हैं जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा दस पायदान चढ़कर 45वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन मैच में सात विकेट लेने से नौ स्थान ऊपर 15वें नंबर पर पहुँच गए हैं। गेंदबाजी सूची में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन शीर्ष पर हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन का नंबर आता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi