Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गांगुली अब भी फिट-अजहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोहम्मद अजहरुद्दीन सौरव गांगुली
कोलकाता (भाषा) , बुधवार, 21 मई 2008 (15:28 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा है कि सौरव गांगुली अब भी ट्वेंटी-20 और एक दिवसीय क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

सौ टेस्ट और 300 वन-डे खेलने पर गांगुली के सम्मान में आयोजित एक समारोह में अजहर ने कहा कि गांगुली अब भी क्रिकेट के छोटे प्रारूप के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

गांगुली ने इस अवसर पर कहा कि आईपीएल में उनकी टीम नाइट राइडर्स भले ही बुरे समय से गुजर रही है, लेकिन टीम फिर वापसी कर लेगी।

गांगुली की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए अजहर ने कहा कि जब पहली बार मैंने मैनचेस्टर (इंग्लैड) में एकदिवसीय मैच में गांगुली को देखा था तभी मैंने समझ लिया था कि यह लड़का कुछ करके दिखा सकता है और यह लंबी रेस का घोड़ा है।

अपने जमाने में खुद एक धाकड़ बल्लेबाज रह चुके अजहर ने गांगुली के पहले ही मैच में लॉर्ड्स मैदान पर शतक ठोकने के दिन को याद करते हुए कहा कि मैं उस समय गांगुली के शतक से काफी प्रभावित हुआ था। उस समय ऐसा लग रहा जैसे कि बल्लेबाज को छह या सात साल का टेस्ट अनुभव हो। लॉर्ड्स मैदान पर उसकी पारी किसी परिपक्व बल्लेबाज की तरह लग रही थी।

यह पूछने पर कि लगातार खेलते रहने के पीछे उसकी प्रेरणा का स्रोत क्या है गांगुली ने कहा कि यह इस खेल के प्रति मेरा गहरा लगाव है। अगर यही सवाल सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड से पूछा जाए तो शयद वे भी यही जवाब देंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi