Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गांगुली और कुंबले के बाद तीसरा कौन?

Advertiesment
हमें फॉलो करें सौरव गांगुली
कप्तान अनिल कुंबले के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट के 'फेबुलस फाइव' के दो सदस्यों की विदाई हो गई है, जिसके बाद अब यह सवाल उठ गया है कि इनके बाद अब किसका नंबर है।

भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सिरीज शुरू होने के पहले टीम के पाँच सीनियर खिलाड़ियों सचिन तेंडुलकर, अनिल कुंबले, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन गांगुली ने श्रृंखला शुरू होने के पहले ऐलान कर दिया कि यह उनकी आखिरी सिरीज है और इसके बाद वह संन्यास ले लेंगे।

गांगुली को इस ऐलान के बाद टीम में जगह मिल गई और उन्होंने अब तक अपने शानदार प्रदर्शन से अपने लिए सम्मानजनक विदाई का रास्ता खुद बना लिया।

कप्तान कुंबले कंधे की चोट के कारण मोहाली में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और फिरोजशाह कोटला में तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन उन्होंने भी अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। कुंबले ने यह घोषणा करते हुए कहा कि उनका शरीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अब उनका साथ नहीं दे रहा है, इसलिए उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया।

फेबुलस फाइव के दो सदस्य सचिन और लक्ष्मण का इस सीरीज में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। लक्ष्मण तीन मैचों में 156.50 के औसत से 313 रन बना चुके है, जबकि सचिन ने इतने ही मैचों में 57.00 के औसत से 275 रन बनाए हैं। लक्ष्मण तीसरे टेस्ट में दोनों पारियों में नाबाद 200 और नाबाद 59 रन बनाने के कारण 'मैन ऑफ द मैच' रहे।

फेबुलस फाइव के पाँचवें सदस्य द्रविड़ का इस श्रृंखला में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। वह तीन मैचों में 23.40 के औसत से सिर्फ 117 रन ही बना पाए है, जबकि गांगुली तीन मैचों में 59.75 के औसत से 239 रन बना चुके है।

गांगुली और कुंबले के संन्यास की घोषणा के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि इनके बाद अब किस खिलाड़ी का नम्बर है। नागपुर में छह नवंबर से चौथा और आखिरी टेस्ट होना है। नागपुर द्रविड़ का ससुराल भी है। यह अटकल बाजियाँ भी लगने लगी है कि जिस तरह कुंबले ने अचानक अपने संन्यास का फैसला कर डाला तो क्या द्रविड़ भी उनके नक्शे-कदम पर चलेंगे?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi