Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गिलक्रिस्ट की ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें गिलक्रिस्ट की ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलाह
ग्रेनेडा , रविवार, 3 जून 2007 (18:33 IST)
ऑस्ट्रेलिया भले ही अभी अजेय दिख रहा हो, लेकिन एडम गिलक्रिस्ट ने सेमीफाइनल से पहले टीम को उन कमजोर पक्षों की भी पहचान करने और उनमें सुधार करने की सलाह दी है जिनके कारण उन्हें परेशानी झेलना पड़ सकती है।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि हमेशा कुछ ऐसी कड़ियाँ होती हैं। उदाहरण के लिए श्रीलंका के खिलाफ हमने उन्हें तीन विकेट पर 26 रन से उबरने का मौका दिया। मैं ऐसा नहीं कह रहा हूँ कि गेंदबाजी चिंता का विषय है। हमने अधिकतर टीम को 250 रन से कम स्कोर पर आउट किया, लेकिन हमें इस तरह की परिस्थितियों पर चर्चा करके उनमें सुधार की कोशिश करना चाहिए।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि खिलाड़ी मैदान के बाहर भी दोस्ताना संबंधों पर जोर देते हैं और खिलाड़ियों के बीच अच्छे संबंधों के कारण ऑस्ट्रेलिया का विजय अभियान जारी रहता है। उन्होंने कहा कि हम एक-दूसरे की मदद करते हैं। इसमें केवल 11 सदस्य नहीं बल्कि पूरी टीम शामिल है जिसमें सहयोगी कर्मी भी आते हैं।

गिलक्रिस्ट ने इसके साथ ही मैथ्यू हेडन की वापसी पर दिखाई गई फॉर्म का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा उन्होंने इस मौके को अंतिम अवसर की तरह लिया। वे सफलता हासिल करने के लिए बेताब थे और अब परिणाम हमारे सामने हैं।

हेडन को 2005 में इंग्लैंड दौरे के बाद एकदिवसीय टीम से हटा दिया था, लेकिन उन्होंने हाल में कामनवेल्थ बैंक सीरीज में वापसी की तथा विश्व कप में वे अब तक 79-50 की औसत से 477 रन बना चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi