Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'गिल' के लिए यह मैच जीतना चाहते हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'गिल' के लिए यह मैच जीतना चाहते हैं
एड़ीलेड (भाषा) , रविवार, 27 जनवरी 2008 (19:20 IST)
मध्यक्रम के बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने कहा कि उनकी टीम अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे एडम गिलक्रिस्ट को सम्मान के साथ विदा करने की खातिर कल भारत के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच जीतने की हरसंभव कोशिश करेगी।

अब जबकि केवल एक दिन का खेल बचा है तब मैच के परिणाम के लिए बेजोड़ प्रदर्शन करना होगा लेकिन क्लार्क ने कहा कि उनकी टीम अपने विकेटकीपर के लिए इस मैच में अपना सब कुछ झोंक देगी।

ऑस्ट्रेलिया की 563 रन की पारी में 118 रन बनाने वाले क्लार्क ने कहा कि मेरे विचार में जीत के साथ विदा लेना गिली के लिए उत्साहवर्धक होगा। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और हम उनके लिए यह अंतिम टेस्ट मैच जीतना चाहेंगे।

क्लार्क की इस टिप्पणी से गिलक्रिस्ट के प्रति ऑस्ट्रेलियाई टीम में आदर का भी पता चलता है। क्लार्क ने कहा कि निश्चित तौर पर यह बड़ा नुकसान है। दर्शकों ने जिस तरह से गिली का खड़ा होकर सम्मान किया उससे लगता है कि लोग उन्हें कितना चाहते हैं और उन्होंने इस खेल को बदलने में कितना योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हर तरह के सम्मान के हकदार हैं। क्लार्क ने इस बात का खंडन नहीं किया कि गिलक्रिस्ट को कल फिर से बल्लेबाजी का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कल हम जल्द ही भारत की पारी समेट दें और हो सकता है कि उन्हें बल्ले से अपना कमाल दिखाने का एक और मौका मिल जाए।

इस बल्लेबाज को लगता है कि गेंद के नरम पड़ जाने के बाद भारत के लिए कल रन बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि यह विकेट धीमा है और इस पर रन बनाना आसान नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमें वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। गेंद नरम हो जाने के बाद रन बनाना बहुत मुश्किल होगा। पिच से रिवर्स स्विंग भी मिल सकती है। हमें जीतने के लिए निश्चित तौर पर प्रत्येक मौके का फायदा उठाना होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने आज 241 रन बनाये लेकिन अपने साथी मैथ्यू हेडन की तरह वह नहीं मानते कि भारत ने आज नकारात्मक गेंदबाजी की।

उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा कि इस पिच पर गेंद के नरम पड़ जाने के बाद रन बनाना आसान नहीं है। स्पिनर रफ क्षेत्र में टप्पा कराकर पिच से मिल रही असमान उछाल का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे। जहाँ तक मेरा सवाल है तो उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi