पाकिस्तान तेज गेंदबाज उमर गुल गुरुवार सुबह ईडन गार्डन पर अभ्यास के दौरान फिर से घायल हो गए और उन्हें अब स्वदेश भेजा जा रहा है। पाकिस्तानी टीम प्रबंधन ने गुल और अन्य घायल खिलाड़ियों के स्थान पर फिट खिलाड़ियों को भेजने की भी माँग की है।
पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच से पूर्व कहा कि गुल को गेंदबाजी करते समय बहुत अधिक दर्द महसूस हुआ इसलिए हम उसे वापस भेज रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गुल कुछ देर ही गेंदबाजी कर पाए। इससे उनका पीठ दर्द बढ़ गया। उसे उपचार की जरूरत है। पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर यह है कि टखने की चोट से परेशान मलिक अब भी दर्द महसूस कर रहे हैं और मैच से पहले फिटनेस परीक्षण के बाद ही पता चलेगा कि वह टीम की अगुवाई कर पाएँगे या नहीं।
मलिक ने कहा कि मेरा आज भी फिटनेस परीक्षण हुआ। मैंने जॉगिंग की लेकिन मुझे काफी दर्द महसूस हुआ। कल सुबह मैच से पहले भी मेरा फिटनेस परीक्षण होगा।
तेज गेंदबाज शोएब अख्तर हालाँकि अब पहले काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। वायरल बुखार के कारण अख्तर को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। मलिक ने कहा कि उनके बारे भी अंतिम फैसला कल किया जाएगा।
मलिक ने खुलासा किया कि पाकिस्तानी टीम प्रबंधन ने कुछ नए खिलाड़ियों को भेजने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि हमने चयनकर्ताओं से बात की और हमने उन्हें कुछ विकल्प सुझाए। यह गोपनीय है और अब उन्हें (चयनकर्ताओं को) फैसला करना है।
मलिक ने कहा कि हमें आशा है कि आज रात तक कुछ नए खिलाड़ी यहाँ पहुँच जाएँगे।