Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गौतम गंभीर करेंगे अभ्यास मैच में भारत 'ए' की अगुवाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें गौतम गंभीर
मुंबई , रविवार, 10 फ़रवरी 2013 (17:36 IST)
FILE
टेस्ट टीम से बाहर हुए सीनियर सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 16 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारत ‘ए’ टीम की अगुवाई करेंगे।

शिखर धवन की जगह गंभीर टीम का नेतृत्व करेंगे, क्योंकि धवन को रविवार को 15 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

पिछले कुछ समय से रनों के लिए जूझ रहे गंभीर ने 54 टेस्ट में 44.18 के औसत से 4021 रन बनाए हैं। उन्होंने 9 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं तथा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 206 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

उन्होंने पिछला शतक बांग्लादेश के खिलाफ जनवरी 2010 में बनाया था। हालांकि भारतीय टीम केवल पहले दो टेस्ट के लिए घोषित की गई है। अगर गंभीर अभ्यास मैच में अपनी फॉर्म में वापसी कर लेते हैं तो चयनकर्ता उनके नाम पर विचार कर सकते हैं।

धवन को घरेलू क्रिकेट में अच्छी फॉर्म का इनाम मिला, क्योंकि उन्होंने इस प्रथम श्रेणी सत्र में 55.53 औसत से 833 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे अभ्यास मैच में भारत ‘ए’ के लिए शतक जमाया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi