Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ग्रेवनी ने की वकालत

हद से बाहर नहीं गए इंग्लैंड के खिलाड़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ग्रेवनी ने की वकालत
नॉटिंघम , गुरुवार, 2 अगस्त 2007 (19:39 IST)
इंग्लैंड के मुख्य चयनकर्ता डेविड ग्रेवनी नहीं मानते कि भारत के खिलाफ यहाँ बेहद तनावपूर्ण माहौल में हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट में मेजबान खिलाड़ी अभद्रता की हर हद को पार कर गए। भारत ने मंगलवार को यह मैच सात विकेट से जीत तीन टेस्टों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच के दौरान कई दफा दोनों टीमों के सदस्यों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई और इंग्लैंड के क्रिकेटरों के खिलाफ पिच पर जेली बींस फेंकने का आरोप भी लगाया गया।

ग्रेवनी ने कहा- हर मैच में इस तरह की घटनाएँ होती रहती हैं। यह टेस्ट कोई अलग नहीं था। मैं नहीं समझता कि हमारे खिलाड़ी हद से बाहर चले गए। ग्रेवनी ने साथ ही कहा कि ओवल में अगले हफ्ते शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपनी भावनाओं पर अंकुश रखना होगा। ओवल टेस्ट काफी जद्दोजहद भरा होगा। दोनों टीमों को अपने दिलोदिमाग पर काबू रखना होगा ताकि मैदान में कोई अप्रिय स्थिति पैदा नहीं हो।

इंग्लैंड के मुख्य चयनकर्ता ने कहा- मैं पसंद करूँगा कि हमारे खिलाड़ी कहासुनी के बजाय अपने उम्दा प्रदर्शन के जरिए प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाएँ। ग्रेवनी ने कहा कि ट्रेंट ब्रिज में कुछ ऐसी घटनाएँ हुईं जिन्हें नहीं होना चाहिए था। मगर अच्छी बातयह रही कि मैच के बाद खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi