Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घरेलू मैदान में जीत से धोनी खुश

Advertiesment
हमें फॉलो करें चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई , गुरुवार, 19 मई 2011 (13:12 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को घरेलू मैदान पर लगातार मिल रही जीत पर खुशी जताते हुए कहा है कि यह एक अच्छा रिकॉर्ड है जिस पर गर्व कर सकते हैं।

सुपरकिंग्स ने बुधवार को अपने घरेलू मैदान चेन्नई में जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए विपक्षी टीम कोच्चि टस्कर्स को 11 रनों से शिकस्त देकर प्लेऑफ में जगह बना ली है।

कप्तान ने कहा कि हमारा घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड काबिलेतारीफ है जिसपर हम गर्व कर सकते हैं। हमें अभी भी कई और मैच खेलने हैं और अगर हम सेमीफाइनल तक पहुंचते हैं तो हमें इसी मैदान पर मैच खेलना होगा। धोनी ने कोच्चि पर मिली जीत के बाद कहा कि इसका पूरा श्रेय टीम की कड़ी मेहनत को जाता है जिसने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा।

मैन ऑफ द मैच रिद्विमान साहा की प्रशंसा करते हुए धोनी ने कहा कि उन्होंने टीम के लिए बढ़िया 46 रनों की पारी खेली जिसने टीम के स्कोर को विपक्षियों के लिए मुश्किल बना दिया।

भारतीय टीम के 'कैप्टन कूल' कहे जाने वाले धोनी ने कहा कि अगर आप सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहते हैं तो महज आसान जीत ही जरूरी नहीं बल्कि आपका मध्य क्रम, निचला क्रम और गेंदबाजी भी बढ़िया होनी चाहिए। मुझे लगता है कि टीम मुश्किल मुकाबलों में खेलने के लिए तैयार है।

चेन्नई के कप्तान ने कहा कि शुरुआती छह ओवरों में हमने बहुत रन नहीं दिए और 10 ओवरों तक तो मैच कोच्चि के पाले में था लेकिन हमारे स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया और खेल को चेन्नई की ओर मोड़ दिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi