मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फ्रेंकलिन ने न्यू साउथ वेल्स से मैच के बाद कहा कि चेपक (चेन्नई) की पिच अब तक की सबसे कठिन पिचों में से रही। फ्रेंकलिन ने यहां रविवार को हुए मैच में नाबाद 42 रन बनाए लेकिन उनकी टीम पांच विकेट से हार गई।
फ्रेंकलिन ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह सबसे चुनौतीपूर्ण पिचों में से थी। इस पर रन बनाना काफी मुश्किल था। मैं न्यू साउथ वेल्स की तारीफ करूंगा जिसके गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमें 20-30 रन और बनाने चाहिए थे। 130 रनो का स्कोर होता तो मैच रोचक होता। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत का मौका दिया लेकिन स्टीवन स्मिथ और बेन रोरर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करके न्यू साउथवेल्स को जीत दिलाई।’’ (भाषा)