विश्वकप के दौरान आतंकी हमले की आशंका के चलते राज्य प्रशासन ने रविवार को यहाँ एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले भारत-वेस्टइंडीज मैच के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
शहर के पुलिस आयुक्त टी राजेन्द्रन ने कहा कि सेना और तटरक्षक बल के अलावा करीब दो हजार पुलिसकर्मियों को स्टेडियम में तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि सेना और तटरक्षक बल सुरक्षा में रणनीतिक सहयोग उपलब्ध कराएँगे। सेना के जवान स्टेडियम के अंदर हमारे साथ समन्वय स्थापित करेंगे।
आयुक्त ने साथ ही कहा कि चूंकि स्टेडियम मरीन बीच के पास स्थित है, तटरक्षक बल समुद्र से किसी भी आतंकी हमले की आशंका पर नजर रखेगा।
उन्होंने कहा कि पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों के अलावा स्टेडियम में हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए 180 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
राजेन्द्रन ने कहा कि स्टेडियम के अंदर धूम्रपान और शराब पीने पर पाबंदी है। दर्शकों से भी स्टेडियम में खाद्य सामग्री, कैमरा, पानी की बोतल या बैग नहीं लाने का अनुरोध किया गया है। (भाषा)