चैम्पियंस ट्रॉफी के अस्तित्व पर खतरा
चेन्नई , शनिवार, 5 मार्च 2011 (19:08 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्वकप को सर्वोच्च एक दिवसीय टूर्नामेंट बनाए रखने की कवायद में चैम्पियंस ट्रॉफी को रद्द कर सकती है।दो साल में एक बार होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी को बेमानी टूर्नामेंट बताते हुए उसकी हमेशा आलोचना की जाती रही है चूँकि विश्वकप पहले ही से अस्तित्व में है।विश्वकप में भी कमजोर टीमों को शामिल किए जाने और बेमेल मुकाबलों की वजह से काफी आलोचना हो रही है। आईसीसी 2015 विश्वकप में टीमों की संख्या घटाकर 10 करने पर विचार कर रही है।आईसीसी सीईओ हारून लोर्गट ने कहा कि हम हर प्रारूप में एक सर्वोच्च टूर्नामेंट बरकरार रखने पर विचार कर रहे हैं। अगले सत्र में हम चैम्पियंस ट्रॉफी को खत्म कर सकते हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी 1998 से खेली जा रही है। (भाषा)