Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'चोकर्स' के ठप्पे को धोना चाहता हूं : गंभीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल
कोलकाता , शनिवार, 24 मई 2014 (02:08 IST)
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने प्लेआफ में प्रवेश के बाद कहा है कि वह अपनी टीम पर से 'चोकर्स' का ठप्पा मिटाना चाहते हैं।

गंभीर ने रॉयल चैलेंर्जस बेंगलुरु को पिछले मैच में 30 रन से हराकर प्लेआफ में जगह बनाई थी। मैच के बाद गंभीर ने स्कोर का बचाव करने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हमारी टीम में बहुत अच्छे गेंदबाज हैं जो हमारे स्कोर का बचाव कर सकते हैं लेकिन निजीतौर पर मेरा निर्णय लक्ष्य का पीछा करने का होता है क्योंकि बहुत से लोग हमें 'चोकर्स' कहते हैं और मैं इस दाग को धोना चाहता हूं।

केकेआर का यूएई चरण में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था लेकिन स्वदेश में टीम ने एक बार फिर से जबरदस्त वापसी करते हुये प्लेआफ में प्रवेश कर लिया। गंभीर ने कहा हमने पिछले पांच मैच जो हारे हैं उनमें हम जीत के काफी करीब थे। विपक्षी टीम ने बहुत करीबी अंतर से ही हमें हराया था। हम और बेहतर प्रदर्शन से उन मैचों को जीत सकते थे। लेकिन अंतत यह प्रारूप ही ऐसा है जहां कुछ भी हो जाता है।

कप्तान ने कहा हमारी टीम की सबसे बड़ी समस्या पहले यही थी कि हम मैच को ठीक ढंग से खत्म नहीं कर पाते थे। हमारे अंदर आक्रामकता की कमी थी। लेकिन पिछले छह मैचों में हमने अपनी कमियों में सुधार किया है और टीम ने ओवरऑल प्रदर्शन से जीत दर्ज की है। केकेआर के मौजूदा समय में 13 मैचों में आठ जीत से 16 अंक हैं और वह अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi