चौथे दिन का खेल जारी रहेगा:आईसीसी
लंदन , रविवार, 29 अगस्त 2010 (16:16 IST)
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट में मैच फिक्सिंग की रिपोर्ट के बावजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने (आईसीसी) कहा कि चौथे दिन का खेल रविवार को लॉर्ड्स मैदान पर जारी रहेगा।आईसीसी ने आज एक बयान में कहा कि किसी भी खिलाड़ी और न ही टीम अधिकारियों को इस घटना के संबंध में गिरफ्तार नहीं किया गया है और चौथा टेस्ट रविवार को कार्यक्रम के अनुसार ही जारी रहेगा। आईसीसी के अनुसार यह पुलिस जाँच का मामला है, इसलिए इसमें न तो आईसीसी, ईसीबी, पीसीबी और एमसीसी कोई भी टिप्पणी करेंगे। (भाषा)