Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने से नाखुश थे तेंदुलकर : गांगुली

Advertiesment
हमें फॉलो करें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने से नाखुश थे तेंदुलकर : गांगुली
नई दिल्ली , शनिवार, 1 मार्च 2014 (00:37 IST)
FILE
नई दिल्ली। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर तब बहुत अधिक खुश नहीं थे, जब तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली ने उन्हें 2003-04 में एकदिवसीय मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा था।

एक किताब में इसका खुलासा किया गया है। पिछले साल संन्यास लेने वाले तेंदुलकर और गांगुली ने जो 341 अंतरराष्ट्रीय मैच एक साथ खेले, उनमें से 143 मैचों में गांगुली ने कप्तानी की।

गांगुली ने बताया, मैंने कहा कि कृपया कुछ समय के लिए ऐसा (नंबर चार पर बल्लेबाजी) करो। निश्चित तौर पर आप फिर से शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करोगे, देखते हैं कि कब तक ऐसा चलता है। जब वह इस पर सहमत हो गए और इससे कोई परेशानी नहीं हुई, तब तक ऐसा ही चलता रहा।

जब 2003 विश्व कप में यह रणनीति नहीं चल पाई, तो वे फिर से पारी का आगाज करने लगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की इस किताब में गांगुली ने लिखा है कि तेंदुलकर का कप्तान के रूप में रिकार्ड जितना लोग सोचते हैं, उससे काफी बेहतर था।

गांगुली ने कहा, उन्होंने कुछ बेहद कड़े दौरों दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया में टीम की अगुवाई की और यह कहना भी जरूरी है कि उनकी कप्तानी में लगातार 8 मैच नहीं हारे गए। वह भी तब, जबकि उनके पास बहुत अच्छी टीम नहीं थी। पुराने खिलाड़ी करियर के अवसान पर थे और नए खिलाड़ी काफी अनुभवहीन थे।

तेंदुलकर के पूर्व साथियों राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह ने भी किताब में इस स्टार बल्लेबाज के बारे में लिखा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi