Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छींटाकशी गलत नहीं : मूर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें छींटाकशी गलत नहीं : मूर्स
लंदन (वार्ता) , गुरुवार, 2 अगस्त 2007 (21:04 IST)
मैदान पर छींटाकशी के लिए अंग्रेज खिलाड़ियों की चौतरफा आलोचना के बावजूद इंग्लैंड इसे गलत नहीं मानता और उसके कोच पीटर मूर्स ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए स्टंप माइक्रोफोन हटाने की माँग की है।

मूर्स का कहना है कि मैदान पर खिलाड़ियों के बीच छींटाकशी क्रिकेट का हिस्सा है और तकनीकी उपकरणों से इस पर रोक नहीं लगाई जानी चाहिए।

ट्रेंट ब्रिज में दूसरे टेस्ट के दौरान भारत की पहली पारी में जहीर खान पर मीठी गोली फेंकने पर बवाल मचा था। विकेट पर मीठी गोलियाँ देख जहीर इस कदर उखड़ गए थे कि उन्होंने स्लिप क्षेत्र में खड़े केविन पीटरसन को बल्ला तक दिखा दिया।

मूर्स ने कहा कि टेस्ट मैचों में तीखापन होना जरूरी है और खिलाड़ियों को आक्रामक रुख अख्तियार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल के दौरान लगातार बात करना इंग्लैंड की खेल रणनीति का हिस्सा है। खासकर विकेट के पीछे मैट प्रायर कुछ न कुछ कहकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते रहते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi