Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब तक चाहें खेलें तेंडुलकर-वॉर्न

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंडुलकर जन्मदिन शेन वॉर्न
जयपुर (भाषा) , बुधवार, 23 अप्रैल 2008 (18:26 IST)
सचिन तेंडुलकर के 35वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने इस मास्टर बल्लेबाज को शुभकामना देते हुए कामना की कि वह जब तक चाहें तब तक खेलें।

वॉर्न ने कहा कि क्रिकेट प्रेमियों को तेंडुलकर जैसी क्षमता के एक अन्य खिलाड़ी के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा, इसलिए फॉर्म में उतार-चढ़ाव और चोटों के कारण आलोचकों के तेंडुलकर को संन्यास लेने की सलाह देने के बावजूद इस मास्टर बल्लेबाज को अपना करियर जारी रखना चाहिए।

वॉर्न ने कहा वह एक महान खिलाड़ी हैं। हमें उसके जैसे खिलाड़ी के लिए कई साल इंतजार करना पड़ सकता है। उसे तब तक खेलने दिया जाना चाहिए जब वह खेलना चाहते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी और कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले वॉर्न ने कहा कि तेंडुलकर हाल के समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

वॉर्न ने कहा कि मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और सचिन हाल के समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन मैं सचिन को सर्वश्रेष्ठ आँकता हूँ क्योंकि न सिर्फ उनके पास गजब की क्रिकेट क्षमता है बल्कि वह मैदान और मैदान के बाहर खुद को शानदार तरीके से पेश करते हैं।

उन्होंने कहा कि वे एक बेहतरीन व्यक्ति हैं वे नैसर्गिक रूप से प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और हमेशा खुश रहते हैं। भले ही दुनिया में अन्य अच्छे बल्लेबाज मौजूद हों लेकिन मुझे लगता है कि 'महान' शब्द सबसे अधिक प्रयोग उनके लिए ही होता है।

उन्होंने कहा कि सचिन जिस तरह से खुद को पेश करते हैं उससे मुझे लगता है कि वह महान हैं। वह अनुशासित, सहयोगी, नैसर्गिक रूप से प्रतिभावन और प्रतिबद्ध खिलाड़ी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi