Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जमकर चला है तीन सितारों का बल्ला

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंडुलकर राहुल द्रविड़ सौरभ गांगुली इंग्लैंड
नई दिल्ली (वार्ता) , शुक्रवार, 6 जुलाई 2007 (08:31 IST)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, कप्तान राहुल द्रविड़ और बाँये हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट मुकाबलों में भारत के अब तक के सबसे सफल बल्लेबाज हैं।

टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है और वहाँ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज खेलेगी। बेशक इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तेंडुलकर, द्रविड़ और गांगुली पूर्व कप्तान सुनील गावसकर और गुंडप्पा विश्वनाथ से काफी पीछे हैं, लेकिन अँगरेज टीम के खिलाफ उनका औसत इन खिलाड़ियों से लगभग दोगुना है।

इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने टेस्ट कॅरियर की शुरुआत करने वाले द्रविड़ ने 12 टेस्ट में तीन शतकीय पारियों की मदद से 1220 रन बनाए हैं और उनका औसत 71.76 का रहा है। इसके अलावा वह एक सिरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं।

वर्ष 2002 में द्रविड़ ने 100 का औसत रखते हुए चार टेस्ट की सिरीज में तीन शतकीय पारियाँ खेलते हुए 602 रन बनाए थे। उनके अलावा सिर्फ गावसकर ही दो बार सिरीज में 500 से अधिक रन बना सके हैं।

34 वर्षीय सचिन ने 19 टेस्ट में छह शतकों की सहायता से 67.92 की औसत से 1766 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक शतकों के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन ही सचिन की बराबरी कर पाए हैं। अजहर ने 15 टेस्ट में छह सैकड़ों के साथ 58.09 की औसत से 1278 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रनों की बात करें तो इसमें गावसकर शीर्ष पर हैं। उन्होंने 38 टेस्ट में चार शतकों की मदद से 2483 रन बनाए हैं और उनका औसत 38 से थोड़ा ही अधिक रहा है। गुंडप्पा विश्वनाथ ने 30 टेस्ट में 37.60 की औसत से 1880 रन बनाए हैं।

दोनों टीमों के वर्तमान बल्लेबाजों में मेजबान टीम के कप्तान माइकल वॉन सबसे सफल रहे हैं। हालाँकि उन्होंने महज छह टेस्ट ही खेले हैं, लेकिन उनका औसत 90.12 का रहा है और उन्होंने तीन शतकों के साथ 721 रन बनाए हैं।

गेंदबाजी में दोनों टीमों की ओर से लेग स्पिनर अनिल कुंबले सबसे अनुभवी और कामयाब गेंदबाज हैं। उन्होंने इंगलैंड के खिलाफ 16 टेस्टों में 29.38 की औसत से 78 विकेट चटकाए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi