Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जलवा जारी रखना चाहते हैं जहीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें तेज गेंदबाज जहीर खान
ढाका (वार्ता) , रविवार, 3 जून 2007 (11:55 IST)
बांग्लादेश को रविवार को यहॉँ पारी और 239 रन की करार शिकस्त देने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि वह अपने अच्छे प्रदर्शन के सिलसिले को अगली श्रृंखलाओं में भी जारी रखना चाहेंगे।

मैच में कुल सात विकेट झटकने वाले जहीर ने मैच समाप्ति के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा गत तीन वर्षों में पहली बार पाँच विकेट झटकने पर मैं काप्‌ी खुश हूँ। यह मेरे लिए काफी अहम है क्योंकि पिछले काफी समय से पारी में पाँच विकेट नहीं मिले थे। आज मुझे काफी खुशी हुई। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया।

उन्होंने कहा यहाँ बहुत उमस और गर्मी थी लेकिन विकेट दोहरे चरित्र का था। कभी-कभी नई गेंद भी बहुत नीची रह जा रही थी, जिससे काफी मदद मिली। टीम से आठ महीनों तक बाहर रहने के बाद अच्छी गेंदबाजी करना अहम है।

उन्होंने कहा उन दिनों मैं लगातार चोटिल हो रहा था, लेकिन अब मैं अपने आपको फिट रखने और लय में गेंदबाजी करने पर अधिक ध्यान दे रहा हूँ। मेरी नजर अब अगले महीने इंग्लैंड दौरे और उससे पहले होने वाले वनडे मैचों पर टिकी है।

जहीर ने अपना पहला टेस्ट खेल रहे युवा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को बहुत प्रतिभावान खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा इशांत छह फुट छह इंच लंबा है और एक तेज गेंदबाज के लिए यह बड़ी अच्छी बात है। जिस तरह से उसने अनुशासित ढंग से सही लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी की है, मैं उससे काफी खुश हूँ।

जहीर से जब गेंदबाजी कोच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी से मदद मिलना हमेशा ही अच्छा होता है। उन्होंने कहा कभी-कभी आप कुछ चीजें भूल रहे होते हैं तो ऐसे समय में कोई एक विचार भी गेंदबाज और टीम को फायदा पहुँचा सकता है।

बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल के साथ हुई बहस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा एक गेंदबाज कभी भी यह पसंद नहीं करता है कि कोई उसकी गेंदों पर तेजी से रन बनाए। दरअसल बांग्लादेश के पास खोने के लिए कुछ नहीं था और ऐसी स्थिति में अशरफुल ने हम पर धावा बोलने का फैसला कर लिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi