भारत को श्रीलंका दौरे से पहले ही आज तब करारा झटका लगा जब उसके गेंदबाजी के अगुआ जहीर खान कंधे की चोट के कारण 18 जुलाई से शुरू होने वाली श्रृंखला से बाहर हो गए।
बोर्ड सचिव एन श्रीनिवासन ने विज्ञप्ति में कहा कि जहीर खान कंधे की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला में नहीं खेल पाएँगे। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उनके स्थान पर अभिमन्यु मिथुन का चयन किया है।
क्रिकेट बोर्ड ने उनकी चोट के बारे में विस्तार से नहीं बताया है। यह भी नहीं कहा गया है कि उन्हें कितने दिनों तक विश्राम की सलाह दी गई है।
जहीर को हाल में जिम्बाब्वे दौरे से विश्राम दिया गया था। उन्होंने डाम्बुला में हुए एशिया कप में भारत के सभी मैचों में हिस्सा लिया था।
मिथुन को इससे पहले इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भी टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में एकदिवसीय मैच खेला था।
मिथुन को घायल विजय कुमार के स्थान पर जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम में शामिल किया गया था। वह तब भारत ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे। इसके बाद वह फिर से भारत ए टीम से जुड़े और उन्होंने शुक्रवार को वेस्टइंडीज ए के खिलाफ सीमित ओवरों के मैच में 49 रन देकर तीन विकेट लिए।
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे की शुरुआत 18 जुलाई से गाले में होने वाले पहले टेस्ट मैच से करेगा। दूसरा टेस्ट मैच 26 जुलाई से कोलंबो जबकि तीसरा मैच तीन अगस्त से कोलंबो में ही होगा। (भाषा)