दक्षिण अफ्रीका पाक्रिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और सरकारी अधिकारियों से सुरक्षा का पूरा आश्वासन मिलने के बाद पाकिस्तान का अपना क्रिकेट दौरा जारी रखेगा।
दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को कराची में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के काफिले पर हुए संदिग्ध आत्मघाती हमले पर सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। इस हमले में 139 लोग मारे गए हैं।
दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर लोगान नायडू ने कहा कि हम पीसीबी और उनके सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन से संतुष्ट हैं, लेकिन हम स्थिति पर रोजाना नजर रखे रहेंगे।