Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीत की हैट्रिक, वारियर्स सेमीफाइनल में

Advertiesment
हमें फॉलो करें चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट
पोर्ट एलिजाबेथ , शनिवार, 18 सितम्बर 2010 (22:42 IST)
दक्षिण अफ्रीका की टीम वारियर्स ने अपने दो ओपनिंग योद्धाओं कप्तान डेवी जैकब्स (74) और एश्वेल प्रिंस (64) के बीच शानदार शतकीय साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम सेंट्रल डिस्ट्रिक्स को शनिवार को छह विकेट से रौंदते हुए अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की और ग्रुप-ए से चैंपियंस लीग ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

स्थानीय टीम वारियर्स ने अपने दर्शकों के सामने शानदार जीत दर्ज की और इस तरह वह चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन गई है। साउथ ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को अपनी तीसरी जीत के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था।

सेंट्रल टीम ने कप्तान जेमी होव की नाबाद 88 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत तीन विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर खडा किया था, लेकिन जैकब्स और प्रिंस ने इस स्कोर को अपनी तूफानी बल्लेबाजी से बौना साबित कर दिया। वारियर्स ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाकर मैच जीत लिया।

जैकब्स और प्रिंस के बीच पहले विकेट के लिए 15.4 ओवर में 147 रन की बड़ी साझेदारी हुई। दोनों के बीच 50 रन 28 गेंदों में और 100 रन सिर्फ 61 गेंदों में बने। जैकब्स ने अपना अर्धशतक 26 गेंदों में पाँच चौकों और चार छक्कों की मदद से तथा प्रिंस ने अपना अर्धशतक 36 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरा किया।

जैकब्स आखिर 47 गेंदों में पाँच चौकों और छह छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर जब आउट हुए तो वारियर्स का स्कोर 147 रन पहुँच चुका था। वारियर्स ने हालाँकि चार रन के अंतराल में जैकब्स, कोलिन इंग्राम (01) और प्रिंस के विकेट गँवा दिए। प्रिंस ने 50 गेंदों पर 64 रन की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए।

लेकिन क्रैग थाइसेन ने आने के साथ ही ब्रेसवैल की गेंदों पर एक छक्का और एक चौका उड़ाते हुए वारियर्स पर अचानक आया दबाव कम किया और इसी ओवर में मार्क बाउचर ने भी एक चौका ठोंक दिया। अगले ही ओवर में थाइसेन ने बारनेट की गेंद पर एक और शानदार छक्का जड़ा, लेकिन फिर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वे सीमारेखा पर लपके गए।

थाइसेन ने मात्र नौ गेंदों में 18 रन की पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया। थाइसेन जब आउट हुए तो टीम जीत से सिर्फ दो रन दूर रह गई थी। बाउचर ने ब्रेसवैल की गेंद पर जबरदस्त छक्का उड़ाते हुए वारियर्स को शानदार अंदाज में जीत दिला दी। बाउचर 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

सेंट्रल टीम की तरफ से ब्रेसवैल सबसे ज्यादा पिटे। उन्होंने 54 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि बारनेट को 28 रन पर दो विकेट मिले।

इससे पहले कप्तान होव और किरेन नोएमा बारनेट ने चौथे विकेट के लिए 100 रन की अविजित साझेदार कर सेंट्रल टीम को तीन विकेट पर 175 रन के स्कोर तक पहुँचाया। होव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 57 गेंदों में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से तेजतर्रार 88 रन ठोंके, जबकि बारनेट ने 34 गेंदों में पाँच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की टीम ने आखिरी दस ओवरों में 100 रन बटोरे, लेकिन उनका यह प्रयास टीम को एक और हार से बचाने में नाकाफी साबित हुआ। कीवी टीम की यह लगातार तीसरी हार है और इसके साथ ही वह टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गई है।

वारियर्स की तरफ से लोनवाबो तोतसोबे, निकी बोए और योहान बोथा ने एक-एक विकेट लिया। तेज गेंदबाज मखाया नतिनी ने अपने चार ओवर में 52 रन और रस्टी थेरोन ने चार ओवर में 47 रन लुटाए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi