न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत के साथ श्रीलंकाई टीम के दूसरी बार विश्व कप फाइनल में पहुँचने से देश भर में जश्न का माहौल है और क्रिकेटप्रेमियों को पूरा विश्वास है टीम इस बार भी खिताब जीतकर लौटेगी।
श्रीलंकाई कप्तान माहेला जयवर्द्धने के नाबाद 115 रन और मुथैया मुरलीधरन के चार विकेट की बदौलत टीम ने न्यूजीलैंड को 81 रन से हराया।
वेबसाइट रपटों के अनुसार क्रिकेट श्रीलंका ने इस सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए पार्लियामेंटरी ग्राउंड पर एक बड़ी स्क्रीन लगाई थी। इस मैच को देखने के लिए हजारों दर्शक मैदान में मौजूद थे।
जैसे ही टीम ने जीत दर्ज की लोग ढोल-नगाड़े लेकर सड़कों पर उतर गए। जयवर्द्धने की शतकीय पारी का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया और उन्हें लगता है कि टीम कप जरूर हासिल करेगी।
श्रीलंका इससे पहले लाहौर में हुए 1996 विश्व कप में फाइनल में पहुँचने में कामयाब हुआ था और तब उसने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से शिकस्त देकर विश्व कप खिताब जीता था।
उस विश्व कप में महानायक बनकर उभरे सनथ जयसूर्या मौजूदा टीम में भी हैं और सेमीफाइनल में नाकाम रहने के बावजूद उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए क्रिकेटप्रेमी आश्वस्त हैं कि फाइनल में उनका बल्ला बोलेगा।
इस बीच सैन्य सूत्रों ने कहा कि ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय चैनल पर मैच के सीधे प्रसारण के दौरान लिट्टे और सेना के बीच गोलीबारी रूक गई थी। तमिल टाइगर प्रमुख वी. प्रभाकरन एक क्रिकेटप्रेमी हैं।