Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीत के भूखे भारत से सतर्क हैं संगकारा

Advertiesment
हमें फॉलो करें कुमार संगकारा श्रीलंका कप्तान त्रिकोणीय श्रृंखला भारत महेंद्र सिंह धोनी
दाम्बुला , सोमवार, 16 अगस्त 2010 (11:13 IST)
FILE
भारत भले ही त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे मैच से पहले महत्वपूर्ण अभ्यास नहीं कर पाया हो लेकिन श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा को नहीं लगता कि मेहमान टीम आज के मुकाबले से पहले तैयार नहीं होगी इसलिए उनकी टीम महेंद्र सिंह धोनी की टीम से देश से सतर्क रहेगी।

भारत का शनिवार का अभ्यास मैच केवल क्षेत्ररक्षण ड्रिल बनकर रह गया क्योंकि खराब पिच के कारण टीम बल्लेबाजी अभ्यास नहीं कर पाई।

गुस्साए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अभ्यास पिच के गीली और घसियाली होने के कारण सत्र पूरा नहीं किया और दिनेश कार्तिक भी अँगूठे में चोट लगा बैठे।

संगकारा ने कहा मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम कल के मैच के लिए तैयार नहीं होगी। टीमें सिर्फ एक दिन अभ्यास नहीं करती, इसका मतलब यह नहीं है कि आप तैयार नहीं हो। हम प्रत्येक दिन ठीक से अभ्यास करना चाहते हैं, लेकिन टीमें तैयारियां अलग तरीके से करती हैं।

उन्होंने कहा कि यह निर्भर करेगा कि वे क्या सोच रहे हैं और भारतीय टीम जानती है कि वह अच्छी टीम है। संगकारा ने कहा कि वनडे और टी20 क्रिकेट में यह मायने नहीं रखता कि आपने एक दिन पहले क्या किया है। अगर आप अगले दिन अच्छा प्रदर्शन करते हो तो भी आप जीत सकते हो। इसलिए हम जानते हैं कि भारत कितनी खतरनाक टीम है। हम जानते हैं कि हमें क्या करना है इसलिए हम कोशिश करेंगे और भारत से अधिक अनुशासित तरीके से खेलेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi