Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'जी' ने बीसीसीआई के दावे को नकारा

हमें फॉलो करें 'जी' ने बीसीसीआई के दावे को नकारा
मुंबई (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (12:29 IST)
जी टेलीविजन ने बीसीसीआई के उस दावे को सिरे से नकार दिया है जिसमें उसने कहा था कि अगले महीने तटस्थ स्थान पर होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उसने प्रसारक को छूट देने की पेशकश की थी।

बोर्ड ने यह भी दावा किया था कि प्रसारक ने इस डिस्काउंट को स्वीकार नहीं किया, जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच हुआ करार टूट गया।

जी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कौल ने कहा अगले माह तटस्थ स्थान पर होने वाले चार अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए छूट की बात छोड़िए, बोर्ड ने उन पत्रों का जवाब तक नहीं दिया जो हमने 14 मार्च और पिछले हफ्ते के बीच उसे लिखे थे।

कौल ने यह टिप्पणी बीसीसीआई की विपणन समिति के प्रमुख ललित मोदी की उस घोषणा के बाद की जिसमें उन्होंने कहा था कि जी ने छूट की पेशकश स्वीकार नहीं की और करार से पीछे हट गया।

कौल ने कहा कि जी का मानना था कि प्रत्येक मैच के लिए साठ लाख पाँच हजार डॉलर की राशि अधिक है और इसमें छूट मिलनी चाहिए।

करार से जी के पीछे हटने के बाद निम्बस को इसी राशि पर प्रसारण अधिकार देने की पेशकश की गई, जिसे उसने मान लिया। अब आयरलैंड में होने वाले तीन और स्कॉटलैंड में होने वाले एक एकदिवसीय मैच का प्रसारण निम्बस करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi