युवा बल्लेबाज फिल जैक्स, तूफानी गेंदबाज शान टेट और स्पिनर ब्रैड हाग को ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए घोषित टीम में शामिल किया है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चयन समिति के प्रमुख एंड्रयू हिल्डिच ने यहाँ एक बयान में कहा कि जैक्स, टेट और हाग को पहले टेस्ट की 13 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। जैक्स का खेलना पूरी तरह तय है और वे रिटायर हो चुके जस्टिन लैंगर की जगह अनुभवी मैथ्यू हेडन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
लेकिन टेट और हाग का अंतिम एकादश में चुना जाना अभी अनिश्चित है। उन्हें मिशेल जानसन और स्टुअर्ट मैकगिल से टक्कर लेनी होगी, जबकि टीम के प्रमुख गेंदबाजों के रूप में ब्रैट ली और स्टअर्ट क्लार्क का खेलना सुनिश्चित है।
हिल्डिच ने कहा कि ब्रिसबेन में होने वाले टेस्ट मैच के लिए चार तेज गेंदबाजों को चुनना एक आदर्श स्थिति है। ये सभी अलग तरह के गेंदबाज हैं और उनसे टीम को कई तरह की संभावनाएँ मिलती हैं।
पहले टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है- रिकी पोंटिंग (कप्तान) मैथ्यू हेडन, फिल जैक्स, माइकल क्लार्क, माइक हसी, एंड्रयू साइमंड्स, एडम गिलक्रिस्ट, ब्रैड हाग, ब्रेट ली, स्टुअर्ट मैकगिल, मिशेल जानसन, स्टुअर्ट क्लार्क और शान टेट।