भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जॉन राइट न्यूजीलैंड क्रिकेट के अगले हाई परफोरमेंस मैनेजर पद के लिए रिक चार्ल्सवर्थ की जगह लेने के प्रबल दोवदार हैं।
महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चार्ल्सवर्थ ने इस हफ्ते न्यूजीलैंड के इस पद को छोड़ दिया था और वह भारतीय हॉकी परिसंघ से तकनीकी निदेशक के तौर पर जुड़ गए थे।
न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यकारी जस्टिन वान ने स्वीकार किया कि राइट इस पद पर काबिज होने के प्रबल दावेदार हैं।
'द डोमिनियन पोस्ट' ने वान के हवाले से लिखा मुझे लगता है कि राइट इसके प्रबल दावेदार होंगे, लेकिन हमें अन्य विकल्पों को भी देखना होगा। उन्होंने कहा उम्मीद है कि हम जल्द ही इस पर फैसला कर लेंगे।