Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीम में वापसी के इच्छुक हैं कामरान

Advertiesment
हमें फॉलो करें कामरान अकमल पाक बल्लेबाज विकेटकीपर
लाहौर , सोमवार, 25 अप्रैल 2011 (19:41 IST)
FILE
विश्वकप में खराब प्रदर्शन के कारण एकदिवसीय और ट्‍वेंटी-20 टीमों से बाहर किए गए पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल 'विशेषज्ञ बल्लेबाज' के रूप में टीम में वापसी करना चाहते हैं।

कामरान ने कहा टीम को अगर मुझसे बेहतर विकेटकीपर मिल जाता है तो मैं बल्लेबाज के तौर पर टीम में वापसी करना चाहता हूँ क्योंकि मुझे बल्लेबाजी में ज्यादा मजा आता है और मैं किसी भी पोजिशन में बल्लेबाजी कर सकता हूँ।

कामरान को विश्वकप में निराशाजनक विकेटकीपिंग करने के कारण वेस्टइंडीज में चल रही एकदिवसीय सिरीज से बाहर रखा गया है। कामरान ने विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोस टेलर के न सिर्फ तीन बार कैच छोड़े थे बल्कि श्रीलंका के खिलाफ मैच और भारत के खिलाफ साथ भी महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मैच में कई गलतियाँ की थीं जिसके बाद कोच वकार युनूस ने टीम में नया विकेटकीपर नियुक्त करने के संकेत दे दिए थे।

कामरान ने कहा मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी गलतियों से काफी निराश हूँ लेकिन कुछ लोग मुझे इसे भूलने नहीं देना चाहते हैं। मेरे दिन काफी खराब चल रहे हैं और सभी मेरे शानदार मैचों को भूलकर सिर्फ मेरी आलोचना कर रहे हैं।

53 टेस्ट मैचों में छह शतक और 137 एकदिवसीय मैचौं में पाँच शतक बनाने वाले कामरान ने कहा कि वह अपनी विकेटकीपिंग में सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और राष्ट्रीय टीम में किसी भी पोजिशन में खेलने के लिए तैयार हैं। वेस्टइंडीज में चल रही एकदिवसीय सिरीज के लिए मोहम्मद सलमान को टीम में विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi