Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेस्ट रैंकिंग में कुंबले 19वें नंबर पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें अनिल कुंबले
दुबई (भाषा) , मंगलवार, 4 नवंबर 2008 (13:49 IST)
दुबई। अपने 132 टेस्ट मैच के प्रभावशाली क्रिकेट करियर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद अलविदा कहने वाले महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले आईसीसी की जारी टेस्ट रैंकिंग में 19वें नंबर पर काबिज हैं।

कुंबले ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अपना स्थान बरकरार रखा। हालाँकि यह जनवरी 1993 के बाद उनकी सबसे कम रैंकिंग है। तब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के बाद वे शीर्ष 20 से बाहर हो गए थे।

श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (756) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट (619) लेने वाले तीसरे गेंदबाज होने के बावजूद कुंबले कभी चोटी पर नहीं पहुँचे। हालाँकि वे शीर्ष दस में नियमित रूप से बने रहे।

उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दो थी जो उन्होंने 1995 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के बाद हासिल की थी। यह 38 वर्षीय क्रिकेटर बल्लेबाजी में चार पायदान और ऑलराउंडर की सूची में एक पायदान ऊपर चढ़ा। इन दोनों में उन्होंने क्रमशः 86वें और 12वें स्थान पर रहते हुए क्रिकेट को अलविदा कहा।

दिल्ली टेस्ट में विकेट से महरूम रहे तेज गेंदबाज जहीर खान और ईशांत शर्मा दो और पाँच स्थान नीचे खिसककर क्रमशः 15वें और 36वें स्थान पर चले गए।

इस बीच इस टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करने वाले गौतम गंभीर 11 स्थान की छलांग लगाकर 18वें और वीवीएस लक्ष्मण पाँच स्थान चढ़कर 11वें नंबर पर पहुँच गए लेकिन लचर फार्म में चल रहे राहुल द्रविड़ पिछले 11 साल में पहली बार शीर्ष 20 से बाहर हो गए।

गौतम गंभीर श्रृंखला के शुरू में 37वें स्थान पर थे। उन्होंने अब तक पहले तीन टेस्ट मैच में 463 रन बनाए हैं जिनमें ड्रॉ छूटे तीसरे टेस्ट मैच के 206 और 36 रन भी शामिल हैं।

तीसरे टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच बने लक्ष्मण ने 200 और 59 रन की दो नाबाद पारियाँ खेली थीं और वे शीर्ष दस में शामिल होने के करीब पहुँच गए हैं।

द्रविड़ 11-11 रन की दो पारियां खेलने के कारण आठ पायदान नीचे खिसककर 26वें स्थान पर पहुँच गए। इससे पहले वे जनवरी 1997 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट के बाद 25वें स्थान पर खिसक गए थे। द्रविड़ ने श्रृंखला में अभी तक 117 रन बनाए हैं और तब से वे दस स्थान नीचे खिसक गए हैं।

सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी निराशाजनक प्रदर्शन के कारण तीन स्थान नीचे 13वें नंबर पर खिसक गए। सचिन तेंडुलकर 19वें नंबर पर बने हुए हैं, लेकिन सौरव गांगुली एक पायदान खिसककर 24वें स्थान पर चले गए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क और ब्रेट ली टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में एक एक स्थान नीचे क्रमशः तीसरे और पाँचवें नंबर पर खिसक गए। बल्लेबाजी में माइकल हस्सी चौथे और माइकल क्लार्क 14वें स्थान पर हैं। यह दोनों एक-एक स्थान नीचे खिसके हैं।

सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन हालाँकि दो स्थान ऊपर नौवें स्थान पर पहुँच गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi