Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेस्ट श्रृंखला जीतने का सुनहरा मौका

Advertiesment
हमें फॉलो करें टेस्ट श्रृंखला जीतने का सुनहरा मौका
लीसेस्टर , सोमवार, 6 अगस्त 2007 (13:35 IST)
बाएँ हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि नॉटिंघम टेस्ट मैच की जीत के बाद उम्दा प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम के उत्साही माहौल के कारण भारतीय टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ ओवल में 9 अगस्त से होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में उतरेगी।

गंभीर ने कहा- 'विदेश में टेस्ट मैच जीतने पर हमेशा ही विशेष सुखद अनुभूति होती है और ऐसे वातावरण के दौरान ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होना बेहद अहम होता है।'

उन्होंने कहा कि जैसा टीम खेल रही है उससे टीम के पास यह श्रृंखला जीतने का सुनहरा मौका है। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं और टीम श्रृंखला जीतने की राह पर अग्रसर है।

गंभीर ने श्रीलंका-ए के खिलाफ अभ्यास मैच में 67 रन बनाए और उन्होंने विदेशी दौरे पर लंबे अंतराल के बाद अभ्यास मैच के दौरान रन बनाने को महत्वपूर्ण बताया।

गंभीर ने कहा- 'श्रीलंकाई गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और मैं करीब 25 दिनों बाद मैच में बल्लेबाजी कर रहा था, इसलिए शुरू में मैं अपनी लय में नहीं था, इस वजह से मैंने विकेट पर ज्यादा से ज्यादा समय टिकने की रणनीति अपनाई। मुझे खुशी है कि मुझे जो मौका मिला, मैंने उसका लाभ उठाया।'

यह पूछे जाने पर कि इतने लंबे अंतराल के दौरान वे अपने आप को कैसे प्रेरित रखते हैं, गंभीर ने कहा कि भारत की ओर से खेलना ही सबसे बड़ी प्रेरणा होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi