ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्‍विटर पर भी सचिन तेंडुलकर शिखर पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंडुलकर
नई दिल्ली , बुधवार, 13 अप्रैल 2011 (20:44 IST)
WD
क्रिकेट के लगभग सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर फॉलोअर्स की जंग में पूर्व विदेश राज्यमंत्री के शशि थरूर को मात देकर नंबर एक का खिताब अपने नाम कर लिया है।

‘रिकार्डों के शहंशाह’ तेंडुलकर के चाहने वालों की संख्या आज अब तक शीर्ष पर चल रहे राजनीति और कूटनीति के धुरंधर खिलाड़ी शशि थरूर से भी ज्यादा हो गई। ट्विटर पर ‘लिटिल मास्टर’ के प्रशंसकों की संख्या रिकॉर्ड 979,227 है जबकि ‘ट्विटर मिनिस्टर’ के नाम से मशहूर शशि थरूर के 979,072 फॉलोवर हैं। इस तरह थरूर अब दूसरे नंबर पर पहुँच गए हैं।

ट्विटर की पिच पर काफी देर से बल्लेबाजी करने उतरे मास्टर ब्लास्टर ने हिंदी फिल्म जगत के शहशांह अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान, ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से मशहूर आमिर खान, दबंग सलमान को भी प्रशंसकों के मामले में मीलों पीछे छोड़ चुके हैं।

हाल ही में सपन्न हुए विश्वकप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद सचिन के चाहने वालों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ‘शतकों के शहंशाह’ तेंदुलकर और ट्विटर के धुरंधर खिलाड़ी शशि थरूर के बाद ‘देशी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा का नंबर आता है। ट्विटर पर प्रियंका के 940,783 फॉलोअर्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

देशी गर्ल के बाद चौथे नंबर पर बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरूख खान का नंबर आता है। एक समय में ट्विटर पर तेंडुलकर से काफी आगे चल रहे ‘किंग खान’ के चाहने वालों की संख्या 850,891 है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 705,484 फॉलोअर्स के साथ पाँचवें नंबर पर हैं। जबकि ट्विटर पर अक्सर सक्रिय रहने वाले ‘चुलबुल पांडे’ सलमान खान 661,032 फॉलोअर्स के साथ छठें नंबर पर हैं।

हिंदी फिल्मों के ‘दबंग’ स्टार सलमान खान के बाद सातवें नंबर पर दीपिका पादुकोण का नंबर आता है। ट्विटर पर दीपिका के चाहने वालों की संख्या 645,773 है। आजकल ट्विटर से काफी दूर दूर चल रहे मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 637,129 फॉलोअर्स के साथ आठवें नंबर पर हैं। आमिर खान के बाद ‘डिंपल गर्ल’ के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा नौवें नंबर पर हैं जिनके ट्विटर पर 577,916 फॉलोअर्स हैं।

इस क्रम में 10वें नंबर बॉलीवुड के ‘सुपरमैन’ रितिक रोशन का नंबर आता है जो 549,226 फॉलोअर्स के साथ 10वें नंबर पर हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi