Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डी' विलियर्स शतक से चूके, अफ्रीका मजबूत

Advertiesment
हमें फॉलो करें डी' विलियर्स शतक से चूके, अफ्रीका मजबूत
सेंचुरियन , शनिवार, 17 दिसंबर 2011 (00:01 IST)
एबी डी'विलियर्स (99) मात्र एक रन से अपने शतक से चूक गए लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने उनकी शानदार पारी से श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आज नौ विकेट पर 389 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

दक्षिण अफ्रीका के पास अब पहली पारी में 209 रन की भारी भरकम बढ़त हो गई है जबकि उसका एक विकेट शेष है। श्रीलंका की टीम पहली पारी में 180 रन पर लुढ़क गई थी।

डी'विलियर्स ने 135 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 99 रन बनाए लेकिन उनका दुर्भाग्य रहा कि वह 99 वें के फेर में पड़कर शतक से चूक गए। डी'विलियर्स को तिषारा परेरा ने आउट किया।

दक्षिण अफ्रीका ने कल के एक विकेट पर 90 रन से आगे खेलना शुरु किया। जैक्स रुडोल्फ और नाइट वाचमैन डेल स्टेन ने पारी को आगे बढ़ाया। स्टेन शून्य पर ही आउट हो गए जबकि रुडोल्फ ने 44, हाशिम अमला ने 18, जैक्स कैलिस ने 31 ओर एश्वेल प्रिंस ने 39 रन बनाए।

स्टम्प्स के समय मार्क बाउचर 49 और इमरान ताहिर 24 रन बनाकर क्रीज पर थे। श्रीलंका की तरफ से परेरा ने 114 रन पर तीन विकेट और चनाका वेलेगेदेरा ने 87 रन पर दो विकेट लिए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi