Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तेंडुलकर का व्यवहार आदर्श-रणतुंगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें एडम गिलक्रिस्ट
कोलंबो (भाषा) , गुरुवार, 30 अक्टूबर 2008 (21:08 IST)
ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने भले ही सचिन तेंडुलकर की ईमानदारी पर सवाल उठाए हों, लेकिन श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा का मानना है कि यह भारतीय मास्टर बल्लेबाज व्यवहार के मामले में भी सबसे अव्वल खिलाड़ी है।

उन्होंने कहा कि वह अभी तक जितने भी क्रिकेटरों के साथ खेले हैं उनमें से तेंडुलकर का व्यवहार सबसे अच्छा है। रणतुंगा ने कहा कि मैंने अब तक जिन क्रिकेटरों के साथ खेला है सचिन उन सबमें सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं। मैं क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा करता हूँ। मैं बहुत खुश हूँ कि उन्होंने इस मामले को इतना तूल नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक ऐसा खिलाड़ी नहीं देखा जो क्रिकेट के प्रति इतना प्रतिबद्ध हो। सच कहूं तो मैंने उससे काफी कुछ सीखा है। मैं अपनी बल्लेबाजी की ओर इतना प्रतिबद्ध नहीं था। परिणाम से इसका पता चलता है। मुझे लगता है कि तेंदुलकर किसी भी युवा क्रिकेट के लिये आदर्श हैं।

रणतुंगा अब श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि तेंडुलकर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने का हकदार था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi