भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला का कार्यक्रम घोषित कर दिया। पहला टेस्ट छह फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा।
भारत और अफ्रीका के बीच दो टेस्ट खेले जाएँगे। नागपुर टेस्ट के बाद टीमें तीन दिन का विश्राम करेंगी और फिर दूसरा टेस्ट कोलकाता में 14 फरवरी से शुरू होगा।
बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने आज यहाँ एक बयान में बताया कि दूसरे टेस्ट के बाद तीन वनडे मैचों की श्रृंखला होगी, जिसका पहला मैच जयपुर में 21 फरवरी को होगा। दूसरा वनडे कानपुर में 24 फरवरी और तीसरा अहमदाबाद में 27 फरवरी को होगा। उन्होंने बताया कि जयपुर और अहमदाबाद के मैच रात और दिन के होंगे।
दक्षिण अफ्रीका को भारत में पाँच वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे, लेकिन बीसीसीआई के अनुरोध पर वह टेस्ट खेलने के लिए तैयार हो गया। (भाषा)