चेन्नई। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल के रूप में अपना जीवनसाथी मिल गया, इन दोनों ने यहां एक होटल में निजी समारोह में सगाई की।28
वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक और 22 वर्षीय पल्लीकल यहां एक ही फिटेनस कोच के अंतर्गत ट्रेनिंग करते थे। एक साल की मित्रता के बाद दोनों ने पिछले हफ्ते आईटीसी चोला में सगाई करने का फैसला किया।हालांकि कार्तिक दक्षिण अफ्रीका के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं बना सके लेकिन तमिलनाडु के बल्लेबाज ने आज यहां सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच में 133 रन की पारी खेलकर इस मौके का जश्न मनाया। दोनों ने अपनी सगाई के बाद ट्विटर पर फोटो लगाई है।
2015 में पल्लिका से करेंगे कार्तिक दूसरी शादी..अगले पन्ने पर...