फार्म में चल रहे बल्लेबाज मिथुन मिन्हास को 26 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई है।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की सीनियर चयन समिति की बैठक में मिन्हास को कप्तानी सौंपने का फैसला किया गया बैठक में दिल्ली में होने वाले रणजी वनडे मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम भी चुनी गई।
टीम : मिथुन मिन्हास (कप्तान), आकाश चोपड़ा, शिखर धवन, मयंक तहलान, अदित्य जैन, रजत भाटिया, गौरव छावड़ा, सुमित नरवाल चैतन्य नन्दा, आशिष नेहरा, पुनीत बिष्ट अमित भंडारी, मनत शर्मा, सुहैल शर्मा, परविंदर अवाना। कोच-विजय दहिया, मैनेजर- डॉ. एसएस सरीन राज।