Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली ने जीत की औपचारिकता पूरी की

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली ने जीत की औपचारिकता पूरी की
नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 7 नवंबर 2007 (16:23 IST)
राजस्थान के पुछल्ले बल्लेबाजों के संघर्ष के बावजूद दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी सुपर लीग ग्रुप 'ए' में यहाँ 172 रन की शानदार जीत के साथ अपने अभियान का बेहतरीन आगाज किया।

दिल्ली की जीत कल ही सुनिश्चित हो गई थी क्योंकि राजस्थान ने 422 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के तीसरे दिन तक 188 रन पर सात विकेट गँवा दिए थे। आखिर में उसकी पूरी टीम 249 रन बनाकर आउट हुई। दिल्ली को इस जीत से पाँच अंक मिले।

राजस्थान के पुछल्ले बल्लेबाजों ने हालाँकि दिल्ली को सुबह जीत के लिए 20 ओवर तक इंतजार करवाया। कल के अविजित बल्लेबाज रोबिन बिष्ट और शैलेंद्र गहलोत ने अपनी धीमी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को काफी परेशान किया।

अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे बिष्ट ने अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले सवा चार घंटे क्रीज पर बिताए तथा 155 गेंद का सामना करके दस चौकों की मदद से 69 रन बनाए। उन्होंने गहलोत (47) के साथ आठवें विकेट के लिए 71 रन की भागीदारी की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi