भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम के सचिन तेंडुलकर माने जाने वाले संजीव कुमार दलाल ने शनिवार को कहा कि गत एकदिवसीय चैंपियन पाकिस्तान नेत्रहीनों के शुरुआती टी20 विश्वकप में खिताब का प्रबल दावेदार है।
दृष्टिहीनों के पहले टी20 विश्वकप के उद्घाटन समारोह के दौरान संजीव ने कहा कि इस टी20 विश्व कप में पाकिस्तान सबसे मजबूत टीम है और उनके साथ भारत का मुकाबला अहम होगा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम मजबूत है क्योंकि वे नियमित तौर पर खेलते हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका अच्छी टीमें हैं, लेकिन पाकिस्तान उनसे काफी आगे है।
संजीव को हालांकि पहले टी20 विश्वकप में भारत के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी टीम का मजबूत पक्ष है, जबकि टीम की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी सुधार हुआ है।
संजीव ने कहा कि दृष्टिहीन टीम के उनके साथी उन्हें प्यार से सचिन तेंडुलकर कहते हैं। उन्होंने कहा कि सचिन की वरिष्ठता के कारण उनकी टीम के साथी उन्हें पाजी कहते हैं, जबकि मेरी बढ़ती उम्र के कारण टीम के मेरे साथी मुझे सचिन कहते हैं।
बीस साल से अधिक के करियर में पांच शतक और 30 से अधिक अर्धशतक जड़ने वाले संजीव ने कहा कि वे अगले साल संन्यास लेना चाहते हैं। भारत नेत्रहीन टी20 विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। (भाषा)