Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दोषियों को सजा मिलेगी-संगकारा

Advertiesment
हमें फॉलो करें कप्तान कुमार संगकारा ‘नो बॉल प्रकरण’ त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला
दाम्बुला , बुधवार, 18 अगस्त 2010 (13:32 IST)
FILE
श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने भारत के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के मैच के दौरान ‘नो बॉल प्रकरण’ की निंदा करते हुए कहा कि दोषी व्यक्ति को सजा जरूर मिलेगी।

संगकारा ने कहा कि मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूँ। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड मामले की जाँच कर रहा है। दोषी खिलाड़ी को सजा मिलेगी। मैच के दौरान ऑफ स्पिनर सूरज रणदीव ने आखिरी गेंद नो बॉल फेंकी जबकि भारत को जीत के लिए और वीरेंद्र सहवाग को शतक के लिए एक रन की जरूरत थी। सहवाग 99 रनों पर नाबाद रह गए। नो बॉल पर उनका छक्का गिना नहीं गया।

स्थानीय मीडिया के अनुसार तिलकरत्ने दिलशान ने रणदीव को सलाह दी थी कि वे सहवाग को नो बॉल फेंके।

संगकारा ने कहा कि मैदान के भीतर और बाहर खेल भावना के अनुकूल आचरण हर खिलाड़ी की जिम्मेदारी है। पेशेवर होने के नाते हमें जो हुआ उसे भुलाकर अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हम यही करेंगे। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट की छह सदस्यीय समिति मैनेजर की रिपोर्ट मिलने के बाद आज भावी कार्रवाई की दिशा तय करने के लिए बैठक करेगी।

बैठक दोपहर दो बजे बुलाई गई है। इसमें भारतीय पारी की आखिरी तीन गेंद की वीडियो फुटेज देखी जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट के अंतरिम अध्यक्ष डी एस डिसिल्वा इस समिति के प्रमुख हैं। सचिव निशांता रणतुंगा, कोषाध्यक्ष सुजीवा राजपक्षे और तीन अन्य बोर्ड अधिकारी समिति में हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi