राहुल द्रविड चेन्नई में 26 फरवरी से होने वाले अखिल भारतीय विजय हजारे एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कर्नाटक टीम की कप्तानी संभालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया में चल रही त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने गए द्रविड़ के लिए यह टूर्नामेंट खुद को साबित करने का मौका होगा।
टीम : राहुल द्रविड़ (कप्तान), भारत चिपली, के बी पवन, सी रघु, गणेश सतीश, सुनील एन राजू, देवराज टी पाटिल, बी अखिल, सुनील बी जोशी, आर विनय कुमार, एन सी अयप्पा, सी एम गौतम, अमित वर्मा, आदित्य बी. सागर, ए. मिथुन, के पी अप्पना।