इंडियन प्रीमीयर लीग के तीसरे संस्करण में गजब का धमाल मचा रही मुंबई इंडियन्स टीम के एक मजबूत आधार स्तम्भ बन कर उभरे विस्फोटक खब्बू बल्लेबाज सौरभ तिवारी न केवल कप्तान सचिन तेंडुलकर के चहेते बन गए हैं, बल्कि रन बनाने और चौके-छक्के उड़ाने के मामले में अपने गृह राज्य झारखंड के धुरंधर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से भी खासे आगे निकल गए हैं।
आईपीएल में अब तक हुए मुकाबलों में तुलनात्मक रूप से सौरभ लगभग हर लिहाज से धोनी जैसे दिग्गज पर भारी दिख रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी ने अब तक अपनी टीम की ओर से 12 में से आठ मैच खेले हैं और उन्होंने मात्र 181 रन बनाए हैं, जिसमें 16 चौके और केवल पाँच छक्के शामिल हैं।
दूसरी ओर सौरभ ने 12 मैचों में 321 रन बनाए हैं तथा उन्होंने धोनी की तुलना में लगभग दोगुने छक्के जड़े हैं। उन्होंने 22 चौके तथा 13 छक्के उड़ाए हैं। वह टॉप 20 बल्लेबाजों में भी शामिल हैं।
इतना ही नहीं सौरभ की टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर है जबकि धौनी की टीम दूसरे नंबर पर है। अलबत्ता सौरभ से कई लिहाज से पिछड़ रहे धौनी औसत के मामले में उनसे कुछ बेहतर है। सौरभ का औसत 26.75 है जबकि धोनी का इससे कुछ बेहतर 30.16 है।
ज्ञातव्य है कि मुंबई इंडियन्स के लिए कई महत्वपूर्ण पारियाँ खेल चुके सौरभ की कप्तान सचिन ने कई मौकों पर तारीफ की है। धोनी के शुरुआती दिनों की तर्ज पर लंबे बाल रखने वाले सौरभ झारखंड की ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान भी हैं। (वार्ता)