sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी का नाबाद शतक, भारत 6 विकेट से विजयी

विराट कोहली 9 रन से शतक चूके

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत
ढाका , शुक्रवार, 8 जनवरी 2010 (00:15 IST)
FILE
भारमेजबाबांग्लादेआइडियत्रिकोणीश्रृंखला में 6 विकेहरदियाकप्तामहेन्द्सिंधोनी 101 सुरेरैना 51 रबनाकनाबारहेविराकोहलदुर्भाग्रहि े 9 अपनशतचूगएधोनो 'मैफ द मैच' पुरस्कार ‍प्रदाकियगयाजीसाभारफाइनमेश्रीलंकसाखेलनकी संभावनप्रबहै

बांग्लादेश नपहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया औनिर्धारित 50 ओवरोमें 6 विकेर 296 रनोस्कोखड़कियातमीइकबाल (60), इमरुहसन (70), मोहम्मअशरफुल (29) बामेहमुदुल्लाताबड़तोडनाबाद 60 रनोबदौलभारत कमैजीतनलिए 297 रनोकठिलक्ष्दियाभारे 47.3 ओवमें 4 विकेखोकजीलक्ष्अर्जिलिया

भारतीटीशुरुआमेविकेगँवाकबैकफुर आ गई थीभारतीपारशुरुआखरारहसलामबल्लेबावीरेंद्सहवाग (13) गौतगंभीर (18) जल्पैवेलियलौगएइसकबायुवराजसिंह (1) ज्याददेटिनहीसके।

webdunia
FILE
लेकिइसकबाकप्ताधोनविराकोहलजमकबल्लेबाजकरतहुजीनींरखीविराकोहलकेवल 9 अपनशतचूगएउन्हेशकीबुहसअपनगेंलपलियाधोनकोहलबीचौथविकेभागीदारमें 152 जोड़गए

बामेधोननाबाद 101 (वनडमेसातवाशतक) सुरेरैना 51 (14वावनडअर्धशतक) शानदाबल्लेबाजमुजाहिरकरतहुभारो 48वेओवमेजीदिलदी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेटीम कशुरुआअच्छरहीउसकसलामबल्लेबातमीम इकबाल और इमरुल कैस नशुरुआतओवमेभारतीगेंदबाजोकरारप्रहाकिए।

तमीइकबाे 42 गेंदोमेताबड़तोड़ 60 बनाएदौराउन्होंने 10 चौकछक्कलगायातमीइमरुपहलविकेलिकेवल 11 ओवरोमें 80 जोडदिएतमीश्रीसंगौतगंभीका हाथों कैच करवाया।

इसके बाद मोहम्मद अशरफुल ने इमरुल के साथ दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 68 रनों की साझेदारी निभाई। अशरफुल 48 गेंदों पर 29 रन बनाने के बाद रवींद्र जड़ेजा का शिकार बने। दूसरे छोर पर इमरुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 82 गेंदों का सामना किया।

सकीब अल हसन दुर्भाग्यशाली रहे कि वे बिना खाता खोले रन आउट हो गए। डीप बाउंड्री से जहीर खान के सटीक थ्रो पर सकीब रन आउट हुए। इसके बाद 70 रन बनाकर इमरुल भी पैवेलियन लौट गए। आशीष नेहरा की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमाने से पहले इमरुल ने 100 गेंदों पर 70 रन बनाए। इसके बाद मुश्फिकुर रहीम (6) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और युवराजसिंह का शिकार बने।

इसके बाद रकीबुल हसन और मेहमूदुल्लाह ने बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ाया। रकीबुल हसन ने 32 रन बनाए और वे हरभजन की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद मेहमुदुल्लाह ने 45 गेंदों में 60 रन ठोंककर बांग्लादेश को 290 रनों के पार पहुँचाया। भारत की तरफ से रवींद्र जड़ेजा, युवराजसिंह, आशीष नेहरा, श्रीसंथ और हरभजनसिंह ने एक-एक विकेट लिया। (वेबदुनियन्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi