ढाका में निराश बांग्लादेशी दर्शकों ने वेस्टइंडीज टीम की बस पर पत्थर बरसाए थे लेकिन महेंद्रसिंह धोनी इस घटना से नाखुश हैं और भारतीय कप्तान ने प्रशंसकों को भावनाओं पर काबू करने का संदेश दिया है।
धोनी ने आयरलैंड के खिलाफ भारत के विश्वकप मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से हँसते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वे बांग्लादेश टीम की बस चूक गए। वे इसी बस का इंतजार कर रहे थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन उप महाद्वीप में प्रशंसक इसी तरह की प्रतिक्रिया करते हैं।’
उन्होंने कहा आपको यह भी याद रखना चाहिए कि खिलाड़ी अपने घरों पर नहीं रहते, उनके परिवार का क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं होता। आपको अपनी भावनाओं पर काबू रखना चाहिए। वर्ष 2007 विश्व कप में गुस्साए दर्शकों ने भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद राँची में धोनी के घर पर हमला किया था।
धोनी ने कहा कि मेरे घर पर 2007 में हमला किया गया था लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनसे बदला लूँ। (भाषा)