Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी ने गेंदबाजों को सराहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें धोनी ने गेंदबाजों को सराहा
गुवाहाटी (भाषा) , सोमवार, 5 नवंबर 2007 (20:04 IST)
भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने अनुशासित गेंदबाजी के लिए गेंदबाजों की तारीफों के पुल बाँधते हुए पाकिस्तान के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में मिली जीत को टीम प्रयास करार दिया।

धोनी ने मैच के बाद कहा कि हमने अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा था। उनके और युवराजसिंह के बीच एक बार फिर अच्छी साझेदारी के बारे में पूछने पर धोनी ने भारतीय उपकप्तान की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें युवराज के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है।

धोनी ने कहा हम दोनों साथ में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। हमने फैसला किया था कि बाएँ और दाएँ हाथ के बल्लेबाज साथ में बल्लेबाजी करेंगे, इसलिए मैं बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आया।

पिच को धीमा बताते हुए इस आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि बाएँ और दाएँ हाथ के बल्लेबाजों के विकेट पर मौजूद होने से गेंदबाज विफल रहे और आज हमें फायदा हुआ। पहला मैच जीतने से पाँच मैचों की श्रृंखला के बाकी मैचों में लय कायम रखने में मदद मिलेगी।

दूसरी तरफ धोनी के समकक्ष शोएब मलिक ने कहा कि उनकी टीम शुरू में कुछ आसान कैच लपकने में नाकाम रही, जिसका उसे अंत में खामियाजा उठाना पड़ा। अगर हम इन कैचों को पकड़ लेते तो नतीजा शायद कुछ और होता।

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा हमनें क्षेत्ररक्षण विभाग में गलतियाँ की और यह महँगी साबित हुई। उम्मीद है कि अगले मैच में हम यह गलतियाँ नहीं दोहराएँगे। मलिक ने कहा कि 240 रन के लक्ष्य को बचाया जा सकता था लेकिन क्षेत्ररक्षण में खामियों ने टीम को निराश किया।

खराब क्षेत्ररक्षण के संदर्भ में मलिक ने कहा यह काफी सख्त मैदान था जिससे हमें दिक्कत हुई। शोएब अख्तर के बेहतरीन स्पैल के बाद स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। वह (शोएब) जब शत- प्रतिशत फिट होते हैं तो टीम के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं।

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा हर मैच नया मैच होता है और हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेंगे। मलिक ने मैदान में मौजूद दर्शकों के बारे में कहा मुझे भारत में खेलना पसंद है। भारत में हमेशा काफी दर्शक मैदान पर पहुँचते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi