भारत-इंग्लैंड के बीच एकमात्र टी-20 में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह की कमी बहुत खली। कप्तान धोनी ने कहा कि मैच के दौरान उन्हें युवराज सिंह की काफी कमी खली। गेंदबाजी के समय युवी बहुत याद आए।
कप्तान धोनी ने कहा कि युवराज सिंह एक अच्छे ऑलराउंडर हैं और इस तरह के मैचों में वे अक्सर गेंदबाजी करते आए हैं और विकेट निकालने में भी वे सफल हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें विराट कोहली से गेंदबाजी करवानी पड़ी। कोहली आमतौर पर गेंदबाजी नहीं करते हैं। उनके पास इसका अधिक अनुभव भी नहीं है। लेकिन उन्हें आजमाना पड़ा।
हालांकि कोहली ने अपनी पहली गेंद पर ही पीटरसन को स्टंप आउट करा दिया। लेकिन इसके बाद वे कुछ खास नहीं कर सके। कोहली ने 3 ओवरों में 22 रन खर्च किए और एक विकेट लेने में सफल रहे।
युवराज सिंह चोट के कारण इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ नहीं हैं। दौरे के एकमात्र टी-20 मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने छह विकेट से मात दी। (एजेंसियां)