sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'नम्बर वन' बन सकते हैं हरभजन सिंह

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत
चेन्नईभारत के आफ स्पिनर हरभजनसिंह के पास 2008 में नम्बर एक गेंदबाज बनने का मौका है। हरभजन इस वर्ष सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

ND
स्टेन ने इस वर्ष 11 मैचों में 19.41 के प्रभावशाली औसत से सर्वाधिक 60 विकेट लिए हैं जबकि ली ने 12 मैचों में 29.19 के औसत से 56 विकेट लिए हैं। हरभजन 2008 में 11 मैचों में 31.03 के औसत से 55 विकेट ले चुके हैं।

हरभजन गुरुवार से यहाँ के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट में इन दोनों गेंदबाजों से आगे निकल सकते हैं।

हालाँकि स्टेन और ली के पास भी इस होड़ में बने रहने का मौका रहेगा, जब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट पर्थ में 17 से 21 दिसम्बर तक खेला जाएगा।

स्टेन, ली और हरभजन में 2008 का नम्बर एक गेंदबाज बनने की होड़ इस वर्ष के अंत तक चलती रहेगी, क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 19 से 23 दिसम्बर तक मोहाली में खेला जाएगा जबकि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 26 से 30 दिसम्बर तक मेलबोर्न में खेला जाएगा।

भज्जी और ली के बीच करियर विकेट लेने में भी नजदीकी मुकाबला चल रहा है। 28 वर्षीय भज्जी ने यहाँ 72 टेस्टों में 306 विकेट लिए हैं, वहीं 32 वर्षीय ली ने 74 मैचों में 309 विकेट लिए हैं। दुनिया के घातक तेज गेंदबाजों में से एक समझे जाने वाले 25 वर्षीय स्टेन ने 27 टेस्टों में 136 विकेट झटके हैं।

भज्जी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट श्रृंखला और ली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में अपने-अपने 300 विकेट पूरे किए थे।

इस वर्ष 50 विकेट लेने वाले एक अन्य गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन हैं जो अब तक 12 मैचों में 50 विकेट ले चुके हैं और वे भी इस होड़ में शामिल हो सकते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi