sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नागपुर टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे गंभीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें गौतम गंभीर
- वेबदुनिया न्यूज

मोहाली में पहली पारी में शतक और फिरोजशाह कोटला की पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले दिल्ली के धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर नागपुर में 6 नवम्बर से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे।

दिल्ली टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज शेन वॉटसन को कोहनी मारी थी, जिसकी वजह से अंततरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड की रिपोर्ट के बाद उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया था।

हालाँकि गंभीर ने अपने उपर लगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील की थी लेकिन आईसीसी के अपील आयुक्त एल्बी साच ने गंभीर की दलील को बिना सुने ही ठुकरा दिया। अपील आयुक्त साच ने विडियो फुटेज को देखकर ही प्रतिबंध जारी रखने का ऐलान कर डाला।

हालाँकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने इस फैसले पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि गंभीर के साथ अन्याय हुआ है। आईसीसी का नियम यह कहता है कि जब तक अपील पर सु‍नवाई नहीं होती, तब तक खिलाड़ी को मैच खेलने का अधिकार है लेकिन अपील आयुक्त ने बिना सुनवाई के ही फैसला कर डाला।

बहरहाल, यह तय हो चुका है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन चुके गंभीर नागपुर टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर तमिलनाडु के बल्लेबाज एम. विजय को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi